IPL  2024 का आगाज 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुकाबले के साथ होगा। 

जहां एक तरफ टूर्नामेंट में युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ने की कोशिश करेंगे तो वहीं, कई सीनियर खिलाड़ी भी इस टी-20 लीग में अपना भाग्य आजमाते नजर आएंगे।

IPL का ये 17वां सीजन कई खिलाड़ियों के लिए आखिरी भी हो सकता है। तो आइए एक नजर डालते हैं IPL 2024 में खेल रहे सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों पर।

भारतीय टीम के 42 वर्षीय पूर्व और वर्तमान में चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी आईपीएल 2024 में खेलने वाले सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी हैं। 

MS धोनी

लखनऊ सुपर जायंट्स के 41 वर्षीय अमित मिश्रा बढ़ती उम्र के साथ साथ अपनी स्पिन गेंदबाजी में धार कम नहीं होने देते। वो इस सीजन में शानदार प्रदर्शन देने के लिए तैयार है।

अमित मिश्रा

RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस भी उम्रदराज खिलाड़ियों की लिस्ट में आते हैं। 39 वर्षीय ये खिलाड़ी RCB  खेमे में फिटेस्ट क्रिकेटरों में से एक हैं।

फाफ डु प्लेसिस

गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले ऋद्धिमान साहा भी उम्रदराज खिलाड़ियों की लिस्ट में आते है। 39 वर्षीय साहा IPL  2024 में गुजरात टाइटंस के लिए बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलते हुए नजर आएंगे।

ऋद्धिमान साहा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए खेलने वाले दिनेश कार्तिक टूर्नामेंट के उम्रदराज खिलाड़ियों में से एक है। हालांकि, 38 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए IPL 2024 आखिरी सीजन रहने वाला है। 

दिनेश कार्तिक