Jitendra Tiwari
File Photo

    Loading

    बंगाल: राज्य की पंडाबेश्वर सीट से भाजपा उम्मीदवार जितेंद्र तिवारी को मतदाताओं से चुनाव जीतने के बाद उन्हें अयोध्या में भगवान राम के मंदिर की मुफ्त सैर कराने का वादा करना महंगा पड़ा और उन्हें निर्वाचन आयोग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

    अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि तिवारी ने यह वादा दो जगह किया। पहली बार 21 मार्च को हरिपुर में एक जनसभा के दौरान और फिर पार्टी की एक सभा में। तृणमूल कांग्रेस ने इस मुद्दे पर 22 मार्च को निर्वाचन आयोग को शिकायत दी थी।

    निर्वाचन आयोग के नोटिस पर अपने जवाब में तिवारी ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि ऐसे वादे करना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होगा। उन्होंने (आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से) “अनभिज्ञ होने” के लिये भी निर्वाचन आयोग से माफी मांगी