11 court seals, judges and many employees found in Pakistan Corona positive

Loading

इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) की राजधानी इस्लामाबाद (Islamabad) में न्यायाधीशों और कर्मचारियों के कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित पाए जाने के बाद 11 अदालतों (Court) को सील (Seal) कर दिया गया है। मीडिया में शुक्रवार को आई खबरों के मुताबिक सील की गई अदालतों में तीन अदालतें अतिरिक्त एवं सत्र न्यायाधीशों की हैं। इनके अलावा एक वरिष्ठ दीवानी न्यायाधीश और सात दीवानी न्यायाधीशों की अदालतों को संक्रमण की वजह से सील किया गया है।

इस्लामाबाद बार एसोसिएशन के सचिव नबील ताहिर मिर्जा ने डॉन अखबार को बताया कि जिला एवं सत्र न्यायालय के अंतर्गत 70 अदालतें काम करती हैं, जिनमें से 11 अदालतों को 12 न्यायाधीशों और कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद सील कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि कुछ वकीलों के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। बार एसोसिएशन द्वारा बृहस्पतिवार को जारी नोटिस में कहा गया है कि 11 न्यायाधीश और कर्मचारी संक्रमित हुए हैं और इसलिए अदालतें अगले 14 दिनों के लिए बंद रहेंगी।