Representative Image
Representative Image

Loading

बीजिंग: उत्तरी चीन (North China) के शान्सी प्रांत में एक पर्यटक स्थल (Tourist Spot) में आग (Fire) लगने से 13 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। प्रांत की सरकार ने कहा कि शान्सी प्रांत की राजधानी ताएयुवान के शिआओशनयान गांव में एक बजे टायटानशान इलाके में एक प्रदर्शनी कक्ष आग की चपेट में आ गया।

सरकारी समाचार समिति शिन्हुआ की खबर के अनुसार घायल हुए सभी लोगों को अस्पताल ले जाया गया है और सभी की हालत स्थिर है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

गौरतलब है कि पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना (पीआरसी) का 71वां स्थापना दिवस और मध्य शरद ऋतु समारोह के लिए गुरुवार को आठ दिन की छुट्टी घोषित होने के बाद लाखों की संख्या में लोग पर्यटक स्थलों में हैं। (एजेंसी)