Turkey asks parliament for the deployment of peacekeepers in Azerbaijan

Loading

बाकू (आजरबैजान): अज़रबैजान (Azerbaijan) ने शनिवार को आरोप लगाया कि आर्मीनिया (Armenia) ने उसके दूसरे बड़े शहर गांजा को निशाना बनाकर बैलिस्टिक मिसाइल (Ballistic Missile) से हमला किया, जिसमें कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हो गए। दोनों देशों के बीच नागोर्नो-काराबाख (Nagorno-Karabakh) क्षेत्र को लेकर संघर्ष चल रहा है।

आर्मीनिया के रक्षा मंत्रालय ने मिसाइल हमले की बात से इनकार किया हैं, लेकिन नागोर्नो-काराबाख के अलगाववादियों ने अज़रबैजान के गांजा शहर में सैन्य प्रतिष्ठानों पर कथित हमलों को लेकर बयान जारी किया है। हालांकि उन्होंने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

अज़रबैजान के अधिकारियों ने कहा कि सोवियत निर्मित स्कूड मिसाइल ने गांजा में बीती रात लगभग 20 रिहाइशी इमारतों को ध्वस्त कर दिया। बचावकर्मियों को पीड़ितों और घायलों को मलबे से बाहर निकालने के लिये घंटों मशक्कत करनी पड़ी।