चीन के कोयला खदान में जहरीली गैस रिसने से 18 मजदूरों की मौत

Loading

बीजिंग. चीन (China) के दक्षिण पश्चिम इलाके में स्थित एक कोयले की खदान में कार्बन मोनो-ऑक्साइड गैस रिसने (Coal mine gas leak) की वजह से कम से कम 18 खदान मजदूरों (18 Chinese miners killed) की मौत हो गई। यह जानकारी चीन के सरकारी टेलीविजन चैनल ने दी है।

चैनल ने बताया कि चोंगकिंग स्थित डियाशिडोंग कोयला खदान में शुक्रवार को हुए हादसे के बाद एक मजदूर को जिंदा निकाला गया जबकि पांच अन्य की तलाश की जा रही है। उल्लेखनीय है कि चीन का कोयला खनन उद्योग दुनिया में सबसे खतरनाक माना जाता है, जहां सालाना पांच हजार से अधिक मजदूरों की मौत हो जाती है।(एजेंसी)