File photo
File photo

    Loading

    काहिरा. दक्षिणी मिस्र (Southern Egypt) में राजमार्ग पर ट्रक से आगे निकलने की कोशिश में एक बस के पलटने और ट्रक (Bus-Truck Crash) से टकरा जाने के कारण 20 लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये। अधिकारियों ने बुधवार को इस बारे में बताया। दक्षिणी प्रांत असयूत के गवर्नर एसाम साद (Essam Saad) ने एक बयान में बताया कि बस मंगलवार को काहिरा से आ रही थी, तभी काहिरा से 320 किलोमीटर दक्षिण असयूत में वह पलट गयी और एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी।

    बयान के अनुसार दोनों ही वाहनों में आग लग गयी। गवर्नर कार्यालय द्वारा जारी तस्वीरों में एक जली हुई बस दिख रही है और बचाव दल हादसे में जीवित बचे लोगों को निकालते दिख रहे हैं। पीड़ितों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिस्र में हर साल यातायात दुर्घटना में हजारों लोगों की मौत होती है। (एजेंसी)