डेनवर में भीषण बर्फीले तूफान के कारण 2,000 उड़ानें रद्द , तूफान की चेतावनी

    Loading

    डेनवर. अमेरिका के कोलोराडो (Colorado) राज्य की राजधानी डेनवर में भीषण बर्फीले तूफान (Heavy Snowstorm) के कारण दो हजार से अधिक उड़ानों को रद्द किया गया है। राष्ट्रीय मौसम सेवा ने शीत तूफान की चेतावनी जारी की और कहा कि शनिवार दोपहर से शनिवार रात तक डेनवर में 18 से 24 इंच बर्फबारी होने और शिलाखंड गिरने की आशंका है।

    इसके अलावा ‘फ्रंट रेंज’ तलहटी के कुछ इलाकों में 30 इंच तक बर्फबारी होने की आशंका है। कोलोराडो परिवहन विभाग ने भी सड़कों के बंद होने की आशंका जताते हुए लोगों से बहुत जरूरी होने पर ही यात्रा करने को कहा है। डेनवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Denver International Airport) के प्रवक्ता एमिली विलियम्स (Emily Williams) ने बताया कि शनिवार सुबह हवाई अड्डे पर भीड़-भाड़ रही, लेकिन दिन में करीब 750 उड़ानें रद्द की गईं और रविवार के लिए भी करीब 1,300 उड़ानें रद्द की गई हैं।(एजेंसी)