23 mortars fired at residential area in Kabul, eight dead

Loading

काबुल: अफ़ग़ानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी के कई हिस्सों में शनिवार को करीब 23 मोर्टार दागे गए, जिसमें कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 31 अन्य घायल हो गए। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारीक एरियन ने बताया कि दो कारों से मोर्टार दागे गए। तड़के हुए इस हमले की अभी तक किसी ने कोई जिम्मेदारी नहीं ली है।

हमले में काबुल (Kabul) के रिहायशी इलाके वजीर अकबर खान (Wazir Akbar Khan) को निशाना बनाया गया, जहां कई राजनयिक मिशन के आवास हैं। तालिबान (Taliban) ने तत्काल एक बयान जारी कर हमले में किसी तरह का कोई हाथ ना होने की बात कही है।

इस्लामिक स्टेट (Islamic State) से संबद्ध संगठन (Organization) भी यहां काफी सक्रिय हैं और हाल ही में यहां हुए हमलों की उसने जिम्मेदारी ली थी। इन हमलों में दो शिक्षण संस्थाओं को भी निशाना बनाया गया था, जिसमें छात्रों समेत 50 से अधिक लोग मारे गए थे।

काबुल के पुलिस प्रवक्ता फ़रदावस फ़रामाज़ ने बताया कि काबुल में हमले के कुछ घंटे बाद राजधानी के पूर्वी इलाके में एक कार में लगे बम के फटने से एक सुरक्षा कर्मी की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।