J&K: Explosion near Line of Control in Poonch, one girl injured
Representative Image

Loading

पेशावर: उत्तर पश्चिम पाकिस्तान (Pakistan) में एक कबाड़ी के कबाड़ में मंगलवार को हुए एक विस्फोट (Explosion) में पांच व्यक्तियों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। यह जानकारी पुलिस ने दी। जिला पुलिस के अधिकारी नजमुल हसन ने बताया कि यह घटना तब हुई जब एक कर्मचारी एक मोर्टार को तोड़ने का प्रयास कर रहा था।

उन्होंने बताया कि विस्फोट से आसपास की दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गईं और पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि लोहे के कबाड़ काम करने वाले इस कबाड़ी को उक्त मोर्टार किसने बेचा या उक्त मोर्टार उसके पास कैसे पहुंचा।

हसन ने बताया कि पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि नौशेरा जिले में कोई और बिना फटा हुआ गोला तो नहीं है। नौशेरा जिला अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत का एक जिला है।

पाकिस्तान का उत्तर पश्चिम क्षेत्र एक ऐसा क्षेत्र है जहां हाल के वर्षों में आतंकवादियों के खिलाफ सैन्य अभियान संचालित किये गए हैं। सोवियत संघ समय के मोर्टार और बारूदी सुरंग अभी भी उत्तर पश्चिम क्षेत्रों में पाये जाते हैं जिससे दुर्घटनाएं होती हैं।