File Photo
File Photo

Loading

कराची: पाकिस्तान (Pakistan) के सिंध प्रांत (Sindh Region) की एक फैक्टरी (Factory) के भूमिगत टैंक की सफाई करते समय जहरीली गैस (Poisionious Gas) के संपर्क में आने से छह कामगारों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकाारी दी।

घटना शुक्रवार को प्रांत की राजधानी कराची के औद्योगिक क्षेत्र में हुई। कामगारों को भूमिगत टैंक से बाहर लाने वाले चिपा वेल्फेयर ट्रस्ट के एक अधिकारी ने कहा कि सभी कामगारों को अस्पातल लाते ही मृत घोषित कर दिया गया।

उन्होंने कहा, ”उनमें से एक कामगार भूमिगत टैंक को साफ करने गया था, जिसमें जहरीला रसायन रखा हुआ था। कुछ गैस सांस के जरिये शरीर के अंदर जाने के बाद उसकी हालत बिगड़ती चली गई और उसे बचाने गए पांच अन्य लोग भी बीमार पड़ गए।”