700 patients shifted after fire at a hospital in south Africa's Johannesburg
Image:Twitter

    Loading

    जोहानिसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के सबसे बड़े शहर जोहानिसबर्ग (Johannesburg) स्थित शेर्लोट अस्पताल (Hospital) में आग (Fire) लग गई जिसके चलते लगभग 700 मरीजों (Patients) को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया। गुटेंग प्रांत के प्रीमियर डेविड माखुरा ने कहा कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन अस्पताल को सात दिन के लिए बंद कर दिया गया है।

    जोहानिसबर्ग शहर दक्षिण अफ्रीका के गुटेंग प्रांत में स्थित है। आग अस्पताल की तीसरी मंजिल पर लगी जिसपर काबू पाने के लिए 60 दमकल गाड़ियां लगाई गईं।

    इस घटना के चलते लगभग 700 मरीजों को दूसरी जगह पहुंचाया गया। आग की शुरुआत शुक्रवार की सुबह हुई थी जिसे दोपहर बाद तक बुझा दिया गया था। शाम को यह फिर से भड़क उठी और रातभर की कवायद के बाद शनिवार सुबह तक इसपर काबू पाया जा सका।