97 deaths a day due to corona virus in Pakistan, number of infected close to 94,000

Loading

इस्लामाबाद. पाकिस्तान में कोरोना वायरस ने एक दिन में 97 मरीजों की जान ले ली और 4700 से ज्यादा नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि देश में मृतकों की संख्या 1,935 हो गई है। मंत्रालय के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा ने बताया कि पंजाब में कोरोना वायरस के 35,308 के मामले हैं, जबकि सिंध में 34,889, खैबर-पख्तूनख्वा में 12,459, बलूचिस्तान में 5,776 इस्लामाबाद में 4,323, गिलगित-बाल्तिस्तान में 897 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 331 मामले दर्ज किए गए हैं।

उसने बताया कि मुल्क में 4,734 नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 93,983 हो गई है। वहीं बीमारी से 32,581 लोग ठीक हो चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पाकिस्तान में 59,467 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिसमें 1,265 मरीजों की हालत नाजुक है। देश में 100 से ज्यादा प्रयोगशालाएं 660,508 जांच कर चुकी हैं। बीते 24 घंटे में ही 22,185 नमूनों का परीक्षण किया गया है।(एजेंसी)