earthquake

    Loading

    सैन फ्रांसिस्को. कैलिफोर्निया-नेवादा (California Nevada)  की सीमा पर बृहस्पतिवार दोपहर में 5.9 तीव्रता का भूकंप (Earthquake) आया। भूकंप का कंपन सैकड़ों मील दूर तक महसूस किया गया।

    Courtsey: Heidi Hatch KUTV

    अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण एजेंसी (यूएसजीएस) ने यह जानकारी दी। भूकंप के कारण जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। यूएसजीएस ने बताया कि लेक ताहोए के दक्षिण में दोपहर तीन बजकर 49 मिनट पर भूकंप आया। इसका केंद्र नेवादा की स्मिथ वैली के दक्षिणपश्चिम में 32 किलोमीटर की दूरी पर था। भूकंप के बाद दस से ज्यादा झटके महसूस किए गए जिनमें से कम से कम एक की तीव्रता 4.2 थी। भूकंप आठ किलोमीटर की गहराई पर आया।