A plane collided with a bear while landing in Alaska, death of a bear, a big accident averted

Loading

याकूटाट (अमेरिका): अलास्का एयलाइन (Alaska Airlines) का एक विमान (Plane) शनिवार शाम में लैंडिंग (Landing) के दौरान एक भूरे भालू (Bear) से टकरा गया। इस घटना में भालू की मौत हो गई, वहीं विमान को भी नुकसान पहुंचा।

एंकरेज डेली न्यूज की खबर के मुताबिक दक्षिणपूर्वी अलास्का में याकूटाट हवाईअड्डे पर हुई इस घटना में कोई भी यात्री या चालक दल का कोई भी सदस्य घायल नहीं हुआ। अलास्का परिवहन एवं लोक सुविधा विभाग के प्रवक्ता सैम डेपकेविच ने बताया कि हालांकि विमान की चपेट में आने से भूरे भालू की मौत हो गई लेकिन भालू का करीब दो साल का बच्चा सुरक्षित है। इस घटना में विमान के बाएं हिस्से को नुकसान पहुंचा। (एजेंसी)