'A state of emergency' declared in Aichi province of Japan due to Corona

Loading

तोक्यो: जापान के ऐची प्रांत में कोरोना वायरस महामारी पर नियंत्रण के लिए गवर्नर ने ‘आपात स्थिति’ की घोषणा की है। गवर्नर हिदेआकी ओहमुरा ने बृहस्पतिवार को कारोबारियों से प्रतिष्ठानों को पूरी तरह से बंद करने या फिर काम सीमित समय तक करने के लिए कहा है और लोगों से अपील की है कि वह रात में घर में ही रहें। यह कदम 24 अगस्त तक प्रभावी रहेगा, यह एक ऐसी अवधि है जब लोग अबोन की छुट्टियां मनाते हैं और सामान्य तौर पर स्कूल और कई कंपनियां बंद ही रहती हैं। 

ऐची में नागोया क्षेत्र भी शामिल है जहां टयोटा मोटर कॉर्प का मुख्यालय है। गवर्नर ने कहा कि ऐची में मध्य जुलाई से एक दिन में 100 या उससे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। इससे पहले यहां लंबी अवधि तक एक भी मामला सामने नहीं आया था। जापान में संक्रमण के करीब 42,700 मामले हैं और करीब 1,000 लोगों की मौत हो चुकी है। (एजेंसी)