Afghanistan negotiator reaches Pakistan, talks with Taliban
File

Loading

इस्लामाबाद: तालिबान (Taliban) के साथ बातचीत कर रहे अफ़ग़ानिस्तान (Afghanistan) के शीर्ष वार्ताकार पाकिस्तान (Pakistan) की तीन दिन की यात्रा पर सोमवार को इस्लामाबाद (Islamabad) पहुंचे। इस दौरान वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) और अन्य सरकारी अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।

पाकिस्तान के शीर्ष अधिकारियों ने ‘राष्ट्रीय मेल-मिलाप के लिए अफगान महापरिषद’ के प्रमुख अब्दुल्ला का इस्लामाबाद में स्वागत किया। अब्दुल्ला पाकिस्तानी प्रधानमंत्री से मुलाकात करने के अलावा राष्ट्रपति आरिफ अल्वी (Ashraf Alvi), विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Shah Mehmood Qureshi) और अन्य अधिकारियों से भी मिलेंगे। महापरिषद तालिबान के साथ ऐतिहासिक शांति वार्ता में अफ़ग़ानिस्तान सरकार का प्रतिनिधित्व करता है। दोनों पक्षों के बीच यह वार्ता 12 सितंबर को कतर में शुरू हुई। (एजेंसी)