Court hearing on law recognizing Israel as a 'Jewish nation', Opposition charges - Law will discriminate against minorities
File Pic

Loading

वाशिंगटन: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने शुक्रवार को कहा कि इजराइल (Israel) के साथ संबंध सामान्य करने के लिए सूडान पहल करेगा। अमेरिका (America) की मध्यस्थता में ऐसा करने वाला यह तीसरा देश हो सकता है। इस समझौते से सूडान और पश्चिमी देशों के बीच संबंध और प्रगाढ़ होंगे।

अमेरिका ने सूडान के साथ इस सप्ताह एक समझौता किया था जिसके तहत यदि सूडान आंतकवाद से पीड़ित अमेरिकी नागरिकों को मुआवजा देता है तो उसे आतंकवाद को शह देने वाले देशों की सूची से बाहर किया जा सकता है।

अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव से पहले इसे ट्रंप की उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है। हाल ही में अमेरिका ने इजराइल और संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन के बीच राजनयिक संबंध सामान्य करने में अहम भूमिका निभाई थी।