Representational Photo (File Photo)
Representational Photo (File Photo)

    Loading

    ब्रुसेल्स: यूरोपीय संघ (European Union) ने राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर फ्रांस (Air France) के लिए 4.7 अरब डॉलर की सरकारी सहायता मंजूर की है। कोविड-19 (Covid-19) महामारी के आर्थिक प्रभाव से एयर फ्रांस काफी समय से संघर्ष कर रही है। फ्रांस सरकार ने यूरोपीय संघ के फैसले को ‘अच्छी खबर’ बताया है।

    एयर फ्रांस ने इस मदद के एवज में प्रतिद्वंद्वी एयरलाइंस को पेरिस के व्यस्त ओर्ली हवाईअड्डे पर स्लॉट उपलब्ध कराने का वादा किया है। पिछले साल एयर फ्रांस को फ्रांस से तीन अरब यूरो का प्रत्यक्ष कर्ज मिला था।

    चार अरब यूरो के पुन:पूंजीकरण के तहत इसे बांड में बदला जाएगा। इसके बदले में सरकार ने मुनाफे के साथ अधिक पर्यावरणनुकूल और कम प्रदूषण की नीतियां तय की हैं। (एजेंसी)