US and South Korea will share the cost of the presence of the US Troops, both agreed on new agreement
Representative Image

Loading

वाशिंगटन: रूसी (Russian) बलों के साथ हुई कई झड़पों के बाद अमेरिका (America) ने पूर्वी सीरिया (Syria) में अतिरिक्त सैनिकों और बख्तरबंद वाहनों की तैनाती की है। अमेरिकी नौसेना (Navy) में कैप्टन और मध्य कमान के प्रवक्ता बिल अर्बन ने बताया कि अमेरिका ने रडार प्रणाली भी भेजी है और अमेरिकी एंव गठबंधन बलों की बेहतर सुरक्षा के लिए इलाके में लड़ाकू विमानों की गश्त बढ़ा दी गई है।

अर्बन ने कहा, ‘‘अमेरिका सीरिया में किसी अन्य देश से विवाद नहीं चाहता लेकिन जरूरत पड़ी तो गठबंधन बलों की रक्षा करेगा।” वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि करीब आधा दर्जन ब्राडले लड़ाकू वाहन और 100 से कुछ कम अतिरिक्त सैनिक पूर्वी सीरिया भेजे गए हैं।

अधिकारी ने पहचान गोपनीय रखते हुए बताया कि इलाके में सैनिकों की तैनाती रूस को साफ संकेत है कि वह अब अमेरिका और उसके मित्र देशों के खिलाफ वहां किसी असुरक्षित एवं उकसावे की कार्रवाई से बचे।