American and Russian astronauts returned to Earth
Representative Image

    Loading

    मास्को: अमेरिका (America) के एक और रूस (Russia) के दो अंतरिक्षयात्री (Astronauts) अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (International Space Station) पर छह महीने गुजारने के बाद धरती पर लौट आये हैं। एक सोयुज अंतरिक्ष यान शनिवार को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार चार बजकर 55 मिनट पर कजाखस्तान के ‘स्टेपीज’ में उतरा। उससे नासा (NASA) के केट रूबिंस और रूसी सर्गेई रिझकोव और सर्गेई कुद स्वेरचकोव धरती पर लौटे।

    रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोसमोस के प्रमुख दमित्री रोगजिन ने बताया कि यान से उतरने के बाद तीनों ठीक महसूस कर रहे हैं और उन्होंने अपने आप को गुरूत्व के हिसाब से ढालना शुरू कर दिया है। तीनों 14 अक्टूबर को कक्षा में चक्कर काट रहे प्रयोगशाला परिसर में पहुंचे थे। अब अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में सात लोग हैं।