Anti-dumping duty on India's optical fiber will continue in China

Loading

बीजिंग: चीन (China) ने गुरुवार को भारत (India) से आयातित सिंगल-मोड ऑप्टिकल फाइबर (Single-mode Optical Fiber) पर डंपिंग रोधी शुल्क (Anti Dumping Duty) को पांच साल के लिए बढ़ा दिया। चीन के आधिकारिक मीडिया ने बताया कि वाणिज्य मंत्रालय (एमओसीओएम) के ताजा निर्णय के तहत बढ़े हुए शुल्क शुक्रवार से पांच वर्षों के लिए प्रभावी होंगे।

ये दंडात्मक शुल्क 7.4 प्रतिशत से 30.6 प्रतिशत के बीच होंगे और अलग-अलग भारतीय विनिर्माताओं के लिए दरें अलग होंगी। रिपोर्ट के मुताबिक चीन के सिंगल-मोड ऑप्टिकल फाइबर उद्योग के अनुरोध पर वहां के वाणिज्य मंत्रालय ने डंपिंग रोधी शुल्क को हटाने से उद्योग को होने वाले नुकसान का मूल्यांकन किया, जिसके बाद यह फैसला किया गया। फैसले में कहा गया कि यदि इन उपायों को खत्म किया जाता है तो भारत से आयातित सिंगल-मोड ऑप्टिकल फाइबर से चीन का घरेलू उद्योग प्रभावित हो सकता है।

सिंगल-मोड ऑप्टिकल फाइबर का इस्तेमाल मुख्य रूप से लंबे समय तक चलने वाले संचार, महानगरीय नेटवर्क, केबल टेलीविजन, और फाइबर एक्सेस नेटवर्क के लिए किया जाता है। (एजेंसी)