Anti-nuclear weapons activist Sister Ardeth Platte dies at age 84

Loading

वाशिंगटन: परमाणु अस्त्र विरोधी (Anti-Nuclear Weapons) कार्यकर्ता (Activist) और शांतिपूर्ण प्रदर्शन के लिए कारावास की सजा काट चुकीं डोमिनिकन मूल की नन सिस्टर एर्डिथ प्लैटे (Sister Ardeth Platte) का निधन हो गया। वह 84 साल की थीं। उनका निधन 30 सितंबर को नींद में ही हो गया।

वाशिंगटन डीसी स्थित कैथलिक वर्कर हाउस में प्लैटे के साथ रहने वाली सिस्टर कैरोल गिलबर्ट ने उनके निधन की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मौत से महज कुछ दिन पहले प्लैटे ने परमाणु अस्त्रों के खिलाफ प्रदर्शन में भाग लिया था।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2010 में प्रदर्शन के दौरान टेनेसी राज्य के ओक रिज स्थित वाई-12 राष्ट्रीय सुरक्षा परिसर में सेंध लगाने के आरोप में प्लैटे को गिरफ्तार किया गया था।