'Anti-Shia' protest in Pakistan

Loading

कराची: पाकिस्तान (Pakistan) के कराची (Karachi) में शुक्रवार को हजारों लोग शिया-विरोधी प्रदर्शन के लिए सड़कों पर जमा हुआ और नारेबाज़ी की। प्रदर्शन के पोस्ट अब सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हैं। वहीं पाकिस्तान में इस प्रदर्शन ने दंगों की आशंका बढ़ा दी है। इस प्रदर्शन में आतंकी संगठन सिपाह-ए-सहाबा (Sipah-E-Sahaba) पाकिस्तान के बैनर लहराते हुए नज़र आ रहे हैं। संगठन शिया मुसलमानों की हत्या के लिए ही कुख्यात है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदशन में नारेबाज़ी के दौरान आरोप लगाया गया कि शिया नेताओं ने टीवी पर अपमानजनक बयान दिया था। इसके बाद से विरोध प्रदर्शन किये गए। प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर #ShiaGenocide भी ट्रेंड कर रहा है। 

वहीं आफरीन नाम की ऐक्टिविस्ट ने ट्विटर पर इस प्रदर्शन के वीडियो और फोटो शेयर करते हुए लिखा, शिया मुसलमानों को धार्मिक शास्त्र पढ़ने के लिए और मुहर्रम शुरू होने पर आशूरा में हिस्सा लेने पर हमला किया जाता है। आफरीन ने आरोप लगाया है कि कुछ साल पहले शियाओं को मारने की फ़ोन पर धमिकयां दी जातीं रहीं हैं तो कभी उन पर ग्रेनेड से हमले किए जाते हैं।