आर्मीनिया और आजरबैजान के बीच संघर्ष जारी

Loading

येरेवन (आर्मीनिया). नागोरनो-करबाख (Nagorno-Karabakh) क्षेत्र के लिए युद्ध रविवार को भी जारी रहा और इस बीच आर्मीनिया और आजरबैजान (Armenia-Azerbaijan) ने अपने दशकों पुराने संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए प्रतिबद्धता दोहराई। नागोरनो-करबाख की सेना ने आजरबैजान की सेना पर शनिवार शाम को मरतुनि और आस्केरन के क्षेत्रों में नागरिकों पर गोलाबारी करने का आरोप लगाया और कहा कि रविवार की सुबह सीमा पर सभी दिशाओं में जंग हुई।

आजरबैजान के रक्षा मंत्रालय ने इसके जवाब में आरोप लगाया कि आर्मीनियाई सेना ने आजरबैजान(Azerbaijan) के टेरटर, अगदम और अघजाबेदी क्षेत्रों में गोलाबारी की। नागोरनो-करबाख क्षेत्र के लिए 27 सितंबर को शुरू हुई जंग, शांति के तमाम प्रयासों के बावजूद थमने का नाम नहीं ले रही है।(एजेंसी)