flight
Representative Photo

    Loading

    बर्लिन: ऑस्ट्रिया (Austria) ने ब्रिटेन (Britain) में कोरोना वायरस (Corona Virus) के नए स्वरूप के मिलने और उसके फैलने के मद्देनजर वहां से आने वाली उड़ानों (Flights) पर प्रतिबंध (Ban) लगा दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने कहा कि केवल ऑस्ट्रियाई नागरिक या ऑस्ट्रिया के निवासियों को ही ब्रिटेन से अपने देश आने की अनुमति होगी।

    एक जून से ब्रिटेन की सभी उड़ानों के ऑस्ट्रिया आने पर रोक होगी। ऑस्ट्रिया ने ब्राजील, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बाद अब ब्रिटेन को भी उन देशों की सूची में डाल दिया है जहां कोरोना वायरस का नया स्वरूप पाया गया है।

    ब्रिटेन में फैला संक्रमण का यह नया स्वरूप पहले भारत में पाया गया था। जर्मनी ने भी शुक्रवार को घोषणा की थी कि वह वायरस के इस नए स्वरूप की वजह से ब्रिटेन से देश की यात्रा पर प्रतिबंध लगा रहा है।