Austrian Health Minister Rudolf Anschober resigns amid Corona epidemic, explains why
Image:Twitter

    Loading

    बर्लिन: ऑस्ट्रिया (Austria) के स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) ने मंगलवार को अपने इस्तीफे (Resign) की घोषणा करते हुए कहा कि ज्यादा कामकाज करने से उन्हें लगातार स्वास्थ्य संबंधी समस्या रहने के चलते वह कोरोना वायरस (Corona Virus) महमारी से निपटने में देश की मदद करना जारी नहीं रख सकते हैं। रूडोल्फ एंशोबर (Rudolf Anschober) (60) जनवरी 2020 से स्वास्थ्य मंत्री थे। उन्होंने ऑस्ट्रिया में कोरोना वायरस महामारी से निपटने में मुख्य रणनीतिकार की भूमिका निभाई है।

    इस बीच, वियना के डॉक्टर वुल्फगैंग म्युकेस्टेन को उनका उत्तराधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि हाल के महीनों में दो बार उन्हें काफी थकान महसूस हुई और उनका रक्तचाप भी बढ़ गया।

    उन्होंने कहा, ‘‘कई हफ्तों से काम के लिए पूरी तरह से ठीक महसूस नहीं कर रहा हूं। ” उन्होंने कहा, ‘‘दशकों में आए इस सबसे बड़े स्वास्थ्य संकट में एक ऐसे स्वास्थ्य मंत्री की जरूरत है, जो पूरी तरह से तंदुरूस्त हो। ”