attack on Syria
Representative Photo

    Loading

    वाशिंगटन: अमेरिकी बलों (US Forces) ने सोमालिया (Somalia) में अल-शबाब (Al-Shabab) चरमपंथी समूह के खिलाफ इस हफ्ते शुक्रवार को दूसरी बार हवाई हमला (Air Strike) किया। इससे पहले मंगलवार को किया गया हमला, राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) के जनवरी में पद संभालने के बाद से पहला ऐसा हमला था।

    पेंटागन ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि यह हमला सोमाली साझेदार बलों के समर्थन में किया गया और इसलिए सैन्य बल के प्रयोग के लिए मौजूदा कांग्रेस के प्राधिकरण के तहत अनुमति दी गई थी। पेंटागन की प्रवक्ता सिंडी किंग ने कहा कि हवाई हमले सोमाली सरकार के साथ समन्वय कर किए गए थे और यह मध्य सोमालिया के गालमुदुग इलाके में केयसाद क्षेत्र के आस-पास किया गया था।

    उन्होंने कहा कि अभियान की सुरक्षा के लिहाज से और ब्योरे जारी नहीं किए जा सकते। अमेरिका ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल के अंतिम दिनों में सोमालिया से अपने ज्यादातर सैनिकों को हटा लिया था और उन्हें आस-पास के देशों में भेज दिया था जहां वे दूर से सोमाली बलों को सलाह दे सकते हैं और अल-कायदा आतंकवादी नेटवर्क से संबद्ध संगठन अल-शबाब के खिलाफ बल की मदद कर सकते हैं।