US Elections 2020: We still do not have the final announcement of victory, but statistics show that we are going to win this race: Biden
File

Loading

वाशिंगटन. अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के संभावित उम्मीदवार जो बाइडेन ने पुएर्तो रिको में पार्टी का प्राइमरी चुनाव जीत लिया है। प्राइमरी चुनाव अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की पहली सीढ़ी है। विभिन्न राज्यों में प्राइमरी चुनाव के जरिए पार्टियां अपने प्रबल दावेदार का पता लगाती हैं।

बाइडेन का मुकाबला सात अन्य उम्मीदवारों से था, लेकिन सभी ने खुद को पहले ही इस दौड़ से बाहर कर लिया है। डेमोक्रेटिक पार्टी के यह प्राइमरी चुनाव मार्च में होने थे, लेकिन कोरोना वायरस के चलते इन्हें स्थगित कर दिया गया था और यह रविवार को हुए। पुएर्तो रिको के निवासी अमेरिकी नागरिक होते हैं लेकिन वे आम चुनाव में मतदान नहीं कर सकते। हालांकि डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन दल अपने-अपने राजनीतिक सम्मेलनों में इस क्षेत्र से डेलीगेट्स को आमंत्रित करते हैं। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव नवम्बर में होने हैं।(एजेंसी)