File Photo
File Photo

Loading

संयुक्त राष्ट्र: चीन (China) के राष्ट्रपति शी चिनफिंग (Xi Jingping) ने अमेरिका (America) और उसकी विदेश नीतियों (Foreign Policy) पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि दुनिया को सभ्यताओं की लड़ाई में नहीं फंसना चाहिए। चिनफिंग ने यह टिप्पणी संयुक्त राष्ट्र (United Nations) महासभा के लिए अपने संबोधन में की।

शी की यह टिप्पणी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) द्वारा कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी के लिए चीन की जवाबदेही तय करने की मांग करने के बाद आयी है। शी चिनफिंग ने संयुक्त राष्ट्र के लिए अपने संबोधन में कहा, ‘‘बड़े देशों को बड़े देशों जैसे ही काम करने चाहिए।” कोरोना वायरस इस वर्ष की शुरुआत में चीन में उभरा और पूरी दुनिया में फैल गया जिससे अब तक लगभग 10 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। (एजेंसी)