File
File

Loading

लंदन. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने एक संक्रमित सांसद के सम्पर्क में आने के बाद खुद को पृथक कर लिया है। ‘डॉउनिंग स्ट्रीट’ ने बताया कि एशफिल्ड के सांसद ली एंडरसन (MP Lee Anderson) कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। प्रधानमंत्री ने हाल ही में 35 मिनट तक कुछ सांसदों के साथ बैठक की थी, जिसमें एंडरसन भी शामिल थे।

प्रधानमंत्री के प्रवक्ता ने रविवार को कहा कि ‘नेशनल हेल्थ सर्विज (एनएचएस) टेस्ट एंड ट्रेस’ ने जॉनसन को सूचित किया कि वह एक ऐसे व्यक्ति के सम्पर्क में आए हैं, जो संक्रमित पाया गया है और उन्हें खुद को पृथक कर लेना चाहिए। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री नियमों का पालन करेंगे और वह पृथक-वास में चले गए हैं। वह कोरोना वायरस (Coronavirus) सहित अन्य मुद्दों पर डाउनिंग स्ट्रीट (Downing Street)से काम करना जारी रखेंगे।” प्रवक्ता ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री स्वस्थ हैं और उनमें कोविड-19 (Covid-19) के कोई लक्षण नहीं है।” इससे पहले, अप्रैल में संक्रमित पाए जाने के बाद जॉनसन ने तीन रातें ‘सेंट थॉमस अस्पताल’ के गहन चिकित्सा इकाई में बिताई थी। ‘नेशनल हेल्थ सर्विज (एनएचएस) टेस्ट एंड ट्रेस’ नियम के अनुसार वह 10 दिन तक पृथक रहेंगे जिसकी अवधि 26 नवम्बर को समाप्त होगी। (एजेंसी)