BTS, Big Hit Entertainment Fund $ 1 Million to 'Black Lives Matter' Foundation

Loading

लॉस एंजिलिस. दक्षिण कोरिया के प्रसिद्ध पॉप समूह बीटीएस और उनकी कंपनी ‘बिग हिट इंटरटेनमेंट’ने पुलिस हिरासत में अफ्रीकी अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के बाद बने ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ फाउंडेशन को 10लाख डॉलर की राशि दान की है। वैरायटी के मुताबिक समूह ने इस सप्ताह की शुरुआत में यह राशि दान में दी थी। ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ के प्रबंध निदेशक केइली स्केल्स ने कहा,‘‘सदियों के उत्पीड़न से इस वक्त दुनिया भर में काले लोग दुखी हैं। काले लोगों की जिंदगी की इस लड़ाई में साथ आने के लिए हम बीसीएस और उसके सहयोगियों की उदारता से अभिभूत हैं।”

बेहद मशहूर पॉप ब्रैंड के सदस्यों के जिन ,सुगा, जे-होप, आरएम, जिमिन, वी और जुगको ने ट्वीट करके प्रदर्शनों का समर्थन किया था। बीटीएस ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर लिखा,‘‘ हम नस्लीय भेदभाव के खिलाफ हैं। हम हिंसा का विरोध करते हैं। हम और आप सम्मान पाने के अधिकारी हैं। हम एकजुट हैं।” गौरतलब है कि अमेरिका में नस्लवाद और पुलिस की ज्यादतियों के खिलाफ देशभर में प्रदर्शनों का सिलसिला हफ्ते भर से जारी है। (एजेंसी)