File photo
File photo

Loading

काहिरा. मिस्र (Egypt) के अलेक्जेंड्रिया शहर (Mediterranean city) में एक इमारत ढहने (Building collapses) से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।एक अधिकारी ने बताया कि बचाव कर्मी मोहरम बेक में ढही तीन मंजिला इमारत के मलबे में लोगों की तलाश कर रहे हैं। नाम उजागर ना करने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि मारे गए लोगों में दो लड़कियां भी शामिल हैं। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर ली है और इमारत में रहने वाले लोगों के रिश्तेदारों को घटनास्थल से दूर रख रही है।

कर्मचारी बुल्डोजर से मलबा हटा रहे हैं। अलेक्जेंड्रिया के गवर्नर मोहम्मद अल-शरीफ ने एक वीडियो में बताया कि प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार घटना के समय दो परिवार के नौ लोग इमारत में मौजूद थे। इमारत गिरने के कारण का अभी पता नहीं चल सका है। अल-शरीफ ने बताया कि यह एक पुरानी इमारत थी और 1940 में इसका निर्माण हुआ था। सरकार ने हाल ही में देश में पुरानी इमारतों का पता लगाने के लिए एक अभियान की शुरुआत की थी, जिसमें नियमों का उल्लंघन करने वालों को जेल भेजा गया था, साथ ही कई पुरानी इमारतों को गिराया भी गया था। (एजेंसी)