कैलिफोर्निया के रेल यार्ड में कर्मचारी ने की गोलीबारी, 8 लोगों की मौत

    Loading

    सैन जोस (अमेरिका). कैलिफोर्निया के रेल यार्ड में एक कर्मचारी (California Transit Worker) ने बुधवार को गोलीबारी (Shootings) की जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई। इसके बाद उस कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली। गोलीबारी सुबह करीब साढ़े छह बजे ‘वैली ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी’ (वीटीए) Valley Transportation Authority (VTA) की दो इमारतों में हुई। वीटीए सांता क्लारा काउंटी में बस, ‘लाइट रेल’ तथा अन्य सेवाएं प्रदान करता है। सांता क्लारा काउंटी के शेरिफ लॉरी स्मिथ ने कहा, ‘‘जब हमारे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे तब वह गोलियां चला रहा था।

    बाद में उसने अपनी जान ले ली।” घटना में घायल हुए एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है। कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने बताया कि हमलावर की पहचान 57 वर्षीय सोम कैस्सिडी के रूप में हुई है। वह वीएटी के लिए 2012 से काम कर रहा था। शेरिफ के प्रवक्ता ने बताया कि रेल परिसर में विस्फोटक उपकरण होने की आशंका के मद्देनजर वहां पर बम निरोधक दस्ते तलाशी ले रहे हैं। मृतकों में वीटीए के कर्मचारी शामिल हैं, हालांकि अधिकारियों ने अभी उनकी पहचान उजागर नहीं की है। डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी जेफ रोजेन ने कहा कि गोलीबारी की घटना संभवत: एक बैठक के दौरान हुई।(एजेंसी)