बोगोटा ब्लास्ट : कोलंबिया के कार बम धमाके में 19 लोग घायल

    Loading

    बोगोटा (कोलंबिया). पश्चिमी कोलंबिया  (Colombia) के एक शहर में कार बम विस्फोट (Car Bomb Blast) में 19 लोग घायल हो गए। कोलंबिया के ग्रामीण क्षेत्रों में हिंसा बढ़ने के बीच यह धमाका हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि 30,000 लोगों की आबादी वाले शहर कोरिंटो में धमाका हुआ। इस शहर में कोलंबियाई सेना (Colombian Army) और विद्रोही समूहों के बीच लंबे समय से लड़ाई चल रही है।

    ये विद्रोही समूह कोकीन की तस्करी (Drug Traffickers) करते हैं और पास के एंडीज पर्वत पर छिप जाते हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कोरिंटो में शुक्रवार को नगर निकाय की इमारत के पास एक कार में विस्फोट हुआ। डिप्टी मेयर लियोनार्दो रिवेरा ने बताया कि उस समय शहर के मेयर इमारत में नहीं थे लेकिन नगर निकाय के तीन कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (एजेंसी)