car hit the building of Chancellor Angela Merkel's office, slogans written on the car

Loading

बर्लिन: जर्मनी (Germany) की चांसलर एंजेला मर्केल (Chancellor Angela Merkel) का कार्यालय जिस इमारत में है, उसके द्वार को बुधवार सुबह एक कार ने टक्कर मार दी। हालांकि इस दुर्घटना में थोड़ा ही नुकसान हुआ है। बर्लिन पुलिस (Berlin Police) ने यह जानकारी दी।

पुलिस प्रवक्ता हार्टमट पैथ ने कहा कि अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल पर बचावकर्मी मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि कार चालक का घटनास्थल पर ही एंबुलेंस में इलाज चल रहा है। फॉक्सवैगन कार के दोनों और नारे लिखे हुए थे।

कार के एक ओर ”बच्चों और बूढ़ों के हत्यारों तुम पर धिक्कार” जबकि दूसरी ओर ”भूमंडलीकरण की नीतियां बंद करो” लिखा था। मर्केल के कार्यालय की ओर से अभी इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। (एजेंसी)