West Bengal's big step amid the threat of Omicron in the country, testing of booster dose will start soon
Representational Pic

Loading

मियामी. अमेरिकी सलाहकारों (U.S. advisers) की एक समिति मंगलवार को बैठक करके इस बात पर विचार-विमर्श करेगी कि कोविड-19 (COVID-19 vaccine) के टीके को मंजूरी मिलने के बाद इसकी प्रारंभिक आपूर्ति किस प्रकार से की जानी चाहिए। विशेषज्ञों ने पहले स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने का प्रस्ताव दिया है।

आवश्यक सेवाओं के कर्मचारियों, गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों और 65 अथवा उससे अधिक आयु के लोगों को भी उच्च प्राथमिकता दी जा सकती है। सीडीसी (CDC panel)  द्वारा गठित ‘एडवाइजरी कमेटी ऑन इम्यूनाइजेशन प्रैक्टिसेज’ (Advisory Committee on Immunization Practices) नामक समूह की यह बैठक मंगलवार को होनी है। फाइजर और जर्मनी के उसके साझेदार बायोएनटेक ने एफडीए से कहा है कि वह उसके कोविड-19 के संभावित टीके के आपात इस्तेमाल की इजाजत दे। मॉडर्ना इंक भी जल्द ही अपने टीके के आपात इस्तेमाल की मांग कर सकता है। (एजेंसी)