China's National Advisory Committee proposes removal of English from the syllabus, the debate intensified after the proposal

Loading

हांगकांग: चीन (China) की ‘नेशनल पीपुल्स कांग्रेस’ की स्थायी समिति ने शनिवार को एक कानून में संशोधन प्रस्ताव पारित कर राष्ट्र ध्वज एवं चिह्न (National Flag and Emblem) के इरादतन अपमान को अपराध की श्रेणी में डाल दिया है।

पिछले साल हांगकांग (Hong Kong) में हुए सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान चीनी झंडे का अपमान किये जाने के बाद यह कदम उठाया गया है। नया कानून एक जनवरी से प्रभावी होगा। इसके तहत ध्वज और चिह्न को सार्वजनिक रूप से इरादतन जलाने, फाड़ने और विरूपति करने आदि की जांच की जाएगी। यह संशोधित कानून हांगकांग और मकाऊ में कार्यालयों पर भी लागू होगा। (एजेंसी)