China and India will be present in SCO meeting, digital meeting will be held on November 30

Loading

बीजिंग: चीन (China) ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि उनके मंत्री ली क्विंग (Li Keqiang) सोमवार को भारत (India) की अध्यक्षता में होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) (SCO) के सदस्य देशों के शासन प्रमुखों की परिषद की 19वीं बैठक में भाग लेंगे।

भारत 30 नवंबर को आठ सदस्यीय समूह के सरकार प्रमुखों की डिजिटल बैठक की मेजबानी करेगा। विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry) के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की कि ली सरकार प्रमुखों की बैठक में भाग लेंगे।

झाओ ने कहा कि ली और अन्य नेता कोविड-19 महामारी के बीच एससीओ के सहयोग को गहन करने पर संवाद करेंगे। उन्होंने कहा कि वे बेल्ट एंड रोड इनीशियेटिव (बीआरआई) सहयोग तथा राष्ट्रीय विकास रणनीतियों एवं क्षेत्रीय सहयोग पहलों के बीच वृहद समन्वय के लिए आम-सहमति बनाने पर बातचीत करेंगे।