China Opens 5G Signal Base at World's Highest Radar Site

Loading

बीजिंग: चीन की पुलिस ने सोशल मीडिया पर ‘अफवाहें फैलाने के मामले’ में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसने लिखा था कि भारत-चीन के बीच सीमा पर संघर्ष के दौरान घटिया सैन्य वाहनों की वजह से पीएलए के जवानों की मौत हुई। चीन के रक्षा मंत्रालय से संबद्ध चिनामिल डॉट कॉम की खबर के अनुसार, झोऊ उपनाम वाले व्यक्ति को ‘ऑनलाइन अफवाहें फैलाने’ के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘वीचैट मूमेंट्स’ पर लिखा था कि डोंगफेंग ऑफ-रोड व्हीकल कंपनी लिमिटेड ने जिन सैन्य वाहनों की आपूर्ति की, उनकी खराब गुणवत्ता की वजह से चीन-भारत सीमा संघर्ष में चीनी सैनिकों की मौत हो गयी। बृहस्पतिवार को खबर में कहा गया कि डोंगफेंग कंपनी ने तीन अगस्त को पुलिस से झोऊ की ऑनलाइन पोस्ट के बारे में शिकायत की थी।

झोऊ ने दावा किया था कि कंपनी के आंतरिक भ्रष्टाचार की वजह से उसके सैन्य वाहनों की खराब गुणवत्ता के चलते चीनी जवान हताहत हुए। पुलिस ने झोऊ को चार अगस्त को गिरफ्तार किया। खबर के अनुसार, ‘‘उसने अफवाह फैलाने के अपराध को कबूल कर लिया है, उसे पछतावा है और उसने गंभीरता के साथ माफीनामा लिखा है।”  (एजेंसी)