China is building world's highest altitude 'cloud computing data center' in Tibet
Representational Picture

Loading

बीजिंग: चीन (China) दुनिया में सबसे ऊंचाई पर ‘क्लाउड कंप्यूटिंग डेटा केंद्र’ (Cloud Computing Data Center) का निर्माण कर रहा है। चीन यह डेटा केंद्र तिब्बत में स्थापित करने का जा रहा है। आधिकारिक मीडिया ने बृहस्पतिवार को बताया कि इस डेटा केंद्र से चीन के अलावा दक्षिण एशिया के देशों मसलन नेपाल (Nepal), बांग्लादेश (Bangladesh) और पाकिस्तान (Pakistan) की डेटा स्टोरेज की जरूरत को पूरा किया जा सकेगा।

सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ के अनुसार यह डेटा केंद्र तिब्बती क्षेत्रीय राजधानी शहर ल्हासा में उच्च प्रौद्योगिकी वाले क्षेत्र में 3,656 मीटर की ऊंचाई पर है। यह दुनिया का सबसे ऊंचाई पर स्थित डेटा केंद्र होगा। इस परियोजना पर चीन करीब 11.8 अरब युआन या 1.80 अरब डॉलर का निवेश कर रहा है।

ल्हासा स्थित निंग्सुआन टेक्नोलॉजी ग्रुप ने कहा कि इस डेटा केंद्र के जरिये कई तरह की सेवाएं मसलन वीडियो रेंडरिंग, ऑटोनमस ड्राइविंग, डिस्टैंस लर्निंग डेटा बैकअप उपलब्ध कराई जा सकेंगी।