US Navy activity: China said- action is increasing the regional security risks
File

Loading

बीजिंग: चीन (China) अपने दक्षिणपूर्वी एशियाई (Asian) पड़ोसी देशों तथा अमेरिका (America) के साथ बढ़ते तनाव के बीच दक्षिण चीन सागर (South China Sea) में सैन्य अभ्यास कर रहा है।

समुद्री सुरक्षा प्रशासन ने रविवार से शुरू होकर सोमवार तक चलने वाले सैन्य अभ्यास के बारे में जानकारी दी और अभ्यास स्थल के इर्दगिर्द के समुद्री इलाकों को बंद करने की घोषणा की। चीन यहां नियमित तौर पर अभ्यास करता रहा है। इससे पहले, इस महीने की शुरुआत में चीन के जंगी विमान दक्षिण चीन सागर के उत्तरी हिस्से में ताईवान के हवाई क्षेत्र में दाखिल हुए थे। (एजेंसी)