Arunachal Pradesh
प्रतीकात्मक तस्वीर

Loading

बीजिंग: चीनी विदेश मंत्रालय (Chinese Foreign Minister) ने कहा है कि, ‘‘अपने खुद के क्षेत्र में” चीन (China) की विकास और निर्माण गतिविधियां सामान्य और दोषारोपण से परे हैं। मंत्रालय ने यह बात अरुणाचल प्रदेश में चीन द्वारा एक नया गांव बनाने की खबरों पर प्रतिक्रिया में कही।

चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग (Hua Chunying) ने एक मीडिया ब्रीफिंग में एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘जंगनान क्षेत्र (दक्षिण तिब्बत) पर चीन की स्थिति स्पष्ट और स्थिर है। हमने कभी भी तथाकथित अरुणाचल प्रदेश को मान्यता नहीं दी।”

चीन अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) को दक्षिण तिब्बत (Tibet) का हिस्सा बताता है, जबकि भारत (India) हमेशा कहता रहा है कि अरुणाचल प्रदेश उसका अभिन्न और अखंड हिस्सा है। चुनयिंग ने कहा कि ‘‘हमारे खुद के क्षेत्र में” चीन की विकास और निर्माण गतिविधियां सामान्य हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह दोषारोपण से परे है क्योंकि यह हमारा क्षेत्र है।”