Corona cases increased again in Germany, 39,676 new cases of covid reported
Representational Pic

Loading

बर्लिन: जर्मनी (Germany) में शुक्रवार को बड़ी संख्या में नये मरीज सामने आने के बाद कोविड-19 (Covid-19) के मामले 10 लाख के पार चले गये। देश के रोग नियंत्रण केंद्र रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट (Robert Koch Institute) ने बताया कि जर्मनी के 16 प्रांतों में कोविड-19 के 22,806 नये रोगी सामने आये और इस महामारी के मामले बढ़कर 1,006,394 हो गये।

वैसे संक्रमितों का आंकड़ा अधिक होने के बावजूद जर्मनी में अन्य यूरोपीय देशों की तुलना में कम मरीजों की मौत हुई है। जर्मनी में अब तक 15,586 मरीजों की मौत हुई जबकि ब्रिटेन, इटली और फ्रांस में 50,000 रोगियों ने जान गंवायी।

रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट ने बताया कि इस संक्रमण के प्रारंभ में बड़े पैमाने पर जांच, सशक्त अस्पताल प्रणाली जैसे त्वरित कदम उठाये गये , जिससे मौतों के आंकड़े को नियंत्रित करने में मदद मिली। अब तक 6,96,100 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। जर्मनी में संक्रमण पर तेजी से अंकुश लगाने के लिए दो नवंबर को लॉकडाउन लगाया गया था। (एजेंसी)