Corona: Death toll in Pakistan crosses six thousand

Loading

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से 15 और लोगों की जान चली गई। इसके बाद कोविड-19 से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 6,014 हो गया है। वहीं इस महामारी के कुल मामले 2.81 लाख से ज्यादा हो गए हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि मुल्क में 675 नए मामले सामने आए हैं। मंत्रालय ने एक बयान में बताया, “ 675 नए मामले सामने आने के बाद, संक्रमण के कुल मामले 2,81,136 हो गए हैं। मृतकों की संख्या बढ़कर 6,014 हो गई है।

मंत्रालय ने बताया कि 2,54,286 मरीज बीमारी से पूरी तरह ठीक हो गए हैं। हालांकि 872 मरीजों की हालत नाजुक है। सिंध प्रांत में कोविड-19 के 1,22,016 मामले हैं, जबकि पंजाब प्रांत में 93,571, खैबर-पख्तूनख्वा में 34,324, इस्लामाबाद में 15,122, बलूचिस्तान में 11,780, गिलगित-बाल्तिस्तान में 2,218 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 2,105 मामले हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 11,915 नमूनों की जांच की गई है। अबतक कुल 20,43,870 नमूनों की जांच की जा चुकी है। (एजेंसी)