corona

Loading

बर्लिन: जर्मनी (Germany) में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के मामलों में रोजाना हो रही वृद्धि ने देश के रोग नियंत्रण केंद्र की चिंता बढ़ा दी है। रॉबर्ट कॉच संस्थान (Robert Koch Institute) ने शनिवार को कहा कि जर्मनी में शनिवार को संक्रमण के 23,300 नए मामले सामने आए जोकि अब तक एक ही दिन में सामने आए नए मामलों में सबसे अधिक है।

शुक्रवार को संक्रमण के मामलों की संख्या 21,506 रही थी। शुक्रवार को पहली बार जर्मनी में एक ही दिन में कोविड-19 के 20,000 से अधिक मरीज सामने आए थे। संस्थान के मुताबिक, देश में शनिवार को कोविड-19 के 130 मरीजों की मौत हो गई। जर्मनी में अप्रैल में एक दिन अब तक सर्वाधिक 315 मरीजों की जान चली गई थी। इस बीच, महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते जर्मनी ने कई अहम नए प्रतिबंध लागू किए हैं।

देश में चार सप्ताह के लिए आंशिक लॉकडाउन लगाया गया है जोकि सोमवार से प्रभावी है। इस दौरान बार, रेस्त्रां, खेल परिसर आदि बंद रहे। हालांकि, दुकानें और स्कूल खुले रहे। जर्मनी में अब तक संक्रमण के कुल 6,42,488 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 11,226 लोगों की मौत हो चुकी है। (एजेंसी)