Corona Updates: More than 1,80,000 people died of corona in Peru so far
File

    Loading

    लीमा: पेरू (Peru) ने कहा है कि, कोविड-19 (Covid-19) के कारण मरने वालों की संख्या बहुत अधिक है। उसने बताया कि पिछले वर्ष देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी का प्रकोप शुरू होने के बाद से यहां पर अब तक 1,80,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। दरसअल मृतक संख्या के नवीन आंकड़ों के विश्लेषण के लिए बनाए गए कार्य समूह की यहां राष्ट्रपति भवन में रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, उसी दौरान यह जानकारी भी दी गई।

    अध्ययन के परिणामों के मुताबिक 3.26 करोड़ की आबादी वाले देश में मृतक संख्या 180,764 है। जबकि इससे पहले के आंकड़ों में बताया गया था कि कोविड-19 के कारण यहां अब तक 69,342 लोगों की मौत हुई है। यह मृतक संख्या पिछले वर्ष मार्च से इस वर्ष 22 मई तक की है।

    स्वास्थ्य मंत्री ऑस्कर उगारते ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण मौत के मामलों का मापदंड बदला गया है, पहले केवल उन्हीं मामलों में मौत कोरोना वायरस के कारण होना मानी जाती थी जिसमें जांच में इस संक्रमण की पुष्टि हुई हो।