corona
Representative Image

    Loading

    काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) के स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण देश की राजधानी और 16 प्रांतों में सभी सरकारी और निजी विश्वविद्यालय (Private Universities) तथा स्कूलों (Schools) को शनिवार से कम से कम दो सप्ताह तक के लिए बंद करने की घोषणा की। देश में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

    शुक्रवार को 977 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी और 18 लोगों की मौत हो गई थी। इनमें से अधिकतर लोग काबुल से थे। मंत्रालय ने बताया कि 6,00,000 से अधिक लोगों को संक्रमण रोधी टीके की पहली खुराक लग चुकी है। इनमें सशस्त्र बलों के जवान शामिल नहीं हैं।

    टीकों की कमी के कारण टीकाकरण अभियान पर रोक लगाई गई है और टीके उन लोगों के लिए बचा कर रखे गए हैं जिन्हें पहली खुराक दी जा चुकी है।