File Photo
File Photo

Loading

न्यूयॉर्क: फाइजर (Pfizer) और और जर्मनी (Germany) की जैव प्रौद्योगिकी कंपनी बायोनटेक (BioNTech) द्वारा संयुक्त रूप से विकसित कोविड-19 टीके (COVID-19 Vaccine) ने चिकित्सकीय परीक्षण के शुरुआती चरण में 18 से 55 वर्ष तक के स्वस्थ वयस्कों में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के खिलाफ एक ‘‘मजबूत” रोग प्रतिरोधक क्षमता उत्पन्न की है। ‘नेचर’ पत्रिका में बुधवार को प्रकाशित एक अध्ययन रिपोर्ट में यह बात कही गई।

अनुसंधानकर्ताओं ने उल्लेख किया कि बीएनटी162बी1 एक आरएनए टीका है जो नए कोरोना वायरस सार्स-कोव-2 द्वारा संक्रामक प्रोटीन बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले एमआरएनए अणु के सहारे व्यक्ति के शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता उत्पन्न करता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के टीकों को आम तौर पर सुरक्षित माना जाता है।

यह टीका उन कई आरएनए टीकों में से एक है जिनका परीक्षण को आगे बढ़ाने के लिए समानांतर अध्ययन किया जा रहा है। इस टीके के शुरुआती परीक्षण में 18 से 55 साल तक की उम्र के 45 स्वस्थ वयस्कों को शामिल किया गया। (एजेंसी)