Death toll from corona virus in Africa crosses 100,000
Representative Image

Loading

नैरोबी: अफ्रीका (Africa) महाद्वीप में कोविड-19 (Covid-19) के मामले 20 लाख के पार हो गए हैं, वहीं स्वास्थ्य प्राधिकारियों ने संक्रमण की दूसरी लहर की चेतावनी दी है। अफ्रीका सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (Africa Centers for Disease Control and Prevention) ने बृहस्पतिवार को कहा कि महाद्वीप में संक्रमण के मामले 20 लाख पार कर गए हैं।

54 देशों वाले महाद्वीप में कोविड-19 से 48,000 से अधिक मौतें हुई हैं। 1.3 अरब की जनसंख्या वाले अफ्रीकी महाद्वीप को संक्रमण को लेकर चेतावनी दी जा रही है क्योंकि देशों ने अपनी अर्थव्यवस्थाओं को पटरी पर लाने के लिए पाबंदियों में ढील दे दी है।

अफ्रीका सीडीसी के निदेशक ने इस सप्ताह खुले तौर पर चिंता जताई कि मास्क पहनने के स्तर में कमी आयी है। उन्होंने इसे खतरनाक बताया है। दुनिया में कोविड-19 टीकों के बारे में हाल की खबरों से उम्मीद बंधी है लेकिन अफ्रीकी स्वास्थ्य अधिकारियों को चिंता है कि अमीर देशों द्वारा आपूर्ति पर नियंत्रण करने से महाद्वीप को नुकसान होगा। (एजेंसी)